एसडीएम आनी लक्ष्मण कनैत बोले– अधिनियम से वनवासियों को मिलेगा सशक्तिकरण
डी ० पी० रावत, आनी | 23 अगस्त
बहुउद्देश्यीय भवन आनी में वन अधिकार अधिनियम 2006 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता एसडीएम आनी लक्ष्मण कनैत ने की।
ग्रामीणों और समितियों को दी गई जानकारी
शिविर का मकसद ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और वनाधिकार समितियों के सदस्यों को अधिनियम से जुड़े अधिकारों और प्रावधानों की जानकारी देना था।
विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विस्तार से बताया—
- व्यक्तिगत और सामुदायिक अधिकार
- सामुदायिक वन संरक्षण का अधिकार
- पारंपरिक वनवासियों के अधिकार
- ग्राम सभा की भूमिका और दावों का निपटारा
समितियों के गठन पर चर्चा
कार्यक्रम में वन अधिकार समितियों के गठन और कार्यशैली, साथ ही ग्राम सभाओं और साझा ग्राम सभाओं की बैठकों पर भी चर्चा की गई।
"वनवासी होंगे सशक्त" – एसडीएम
एसडीएम आनी लक्ष्मण कनैत ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम वनवासियों को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने का रास्ता खोलता है। उन्होंने प्रतिभागियों से अधिनियम के तहत मिलने वाले अधिकारों का सही और पारदर्शी उपयोग करने की अपील की।
अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि रहे मौजूद
शिविर में जिला पंचायत अधिकारी डी.आर. ठाकुर, नग्गर, कुल्लू और भुंतर ब्लॉक के पंचायत सचिव, पटवारी, वन रक्षक और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments